बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ खनियांधाना में प्रदर्शन, किया सुंदरकांड का पाठ: आधे दिन बंद रहा बाजार
- सकल हिंदू समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
खनियांधाना ।
बांग्लादेश में संत और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में खनियांधाना में भी सकल हिन्दू समाज ने प्रदर्शन किया विरोध में रहा आधे दिन बाजार बंद, सुंदरकांड का पाठ किया गया, सकल हिंदू समाज के लोगों ने आक्रोश रैली निकालकर खनियांधाना तहसीलदार शिवम् उपाध्याय को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा
बता दें कि आज सकल हिंदू समाज खनियांधाना के लोगों ने नया बस स्टैंड पर सुबह सुंदरकांड का पाठ किया, पाठ के वाद प्रदर्शन के लिए जुटे
यहां से एक आक्रोश रैली के रूप में लोग निकले और तहसील कार्यालय पहुंचे यहां सकल हिंदू समाज ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हस्तक्षेप करने की मांग की गई।
प्रदर्शन पर बैठे लोगों का कहना था कि भारतवर्ष, जो सहिष्णुता सांस्कृतिक विविधता और धार्मिक सौहार्द का प्रतीक है, सदैव अपने पड़ोसी देशों में मानवाधिकारों व अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता आया है लेकिन बांग्लादेश में इसके विपरीत हिंदुओं पर अत्याचार किया हैं पिछले कुछ वर्षों में बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर जिस प्रकार हिंसा, उत्पीड़न और उनके धार्मिक स्थलों पर हमले बढ़े हैं, वे न केवल उनकी धार्मिक स्वतंत्रता का हनन करते हैं, बल्कि मानवता के मूल सिद्धांतों को भी चुनौती देते हैं।